बसंतपुर में कालाबाजारी को ले जाया जा रहा दो बोरी अनाज जब्त
बाइक सवार लोगों के पूछने पर बाइक व अनाज छोड़ भागा
तत्काल वाहन व अनाज अंचल गार्ड के जिम्मे
एमओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही
biharkatha.com
सीवान/बसंतपुर। मुख्यालय में किसी पीडीएस दूकानदार के यहां से ले जाए जा रहे अनाज को लोगों की सक्रियता से पकड़ा गया है। संभावना जताई जा रही है कि अनाज कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। कारण कि लोगों के अनाज के संबंध में पूछताछ शुरू करते ही बाइक सवार वाहन व दो बोरी अनाज छोड़कर भाग गया। शुक्रवार को एक बाइक सवार दो बोरियों में अनाज लेकर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे रोककर अनाज के बाबत पूछताछ शुरू कर दी। लोगों को आता देख बाइक सवार वाहन व अनाज सड़क पर ही छोड़कर भाग निकला। लोगों ने इसकी सूचना बगल के अंचल गार्ड को दी। अंचल गार्डो ने तत्काल बाइक व अनाज की दो बोरियों को अपने कब्जे में ले लिया। मुख्यालय में चर्चा हो रही है कि अनाज कालाबाजारी के लिए ही जा रहा था। लोगों में यह भी चर्चा हो रही है कि मामले को रफा-दफा करने का प्रयास हो रहा है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लोगों ने जिस पीडीएस दूकानदार का नाम लिया है उसके स्टॉक की जांच की जाएगी। बाइक चालक का सुराग लगा उससे पूछताछ में मामला साफ होगा।
बाइक चालक के भागने से हो रही शंका
मुख्यालय में बाइक से अनाज ले जा रहे कारोबारी को लोगों के हाथ देते ही उसका बाइक व अनाज छोड़कर भागना कई शंकाओ को पैदा कर रहा है। लोगों में चर्चा हो रही है कि अगर कोई गड़बड़ी नहीं है तो वाहन चालक अनाज व बाइक छोड़कर क्यों भागा। लोगों में चर्चा हो रही है कि अगर प्रशासन कड़ाई से जांच करे तो कालाबाजारी के एक बड़े रैकेट का भी खुलासा होगा।
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed