सिवान : जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ कोविड 19 को ले बैठक की

जिलाधिकारी,अमित कुमार पांडे द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिये की जा रही पहल की अद्यतन समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों से प्रखंड अंतर्गत चल रहे कोरोना जांच,वैक्सिनशन,होम आइसोलेशन ट्रैकिंग एप्प के द्वारा की जा रही कार्रवाइयों आदि की जानकारी प्राप्त की गई तथा अन्य कारगर कदम के संबंध में दिशानिर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर क्षेत्र विशेष में वैक्सीन के खपत में पाए जाने वाले अंतर के कारणों की पड़ताल करते हुए अपेक्षित कार्रवाई की जरूरत है।उन्होंने कहा कि वैसे संभावित इलाके जहाँ बाढ़ से प्रभावित होने की पूर्ण संभावना हो वहाँ के निवासियों को तथा ऐसे गरीब लोगों की आबादी जो वैक्सिनशन सत्र स्थल पर नहीं आ सकते हों उसे चिन्हित करते हुए अतिरिक्त सत्र स्थल निर्मित कर टीकाकरण की जाय।
जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को यह निदेश दिया गया कि टीकाकरण के सभी लाभुकों को वैक्सिनशन कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।उन्होंने टीकाकरण सत्र स्थलों पर सृजित बायो मेडिकल वेस्ट के ससमय निस्तारण के बारे में भी निदेश दिया।
इस मौके पर अपर समाहर्ता,आपदा प्रबंधन,डीपीएम,जिला स्वास्थ्य समिति सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed