भागलपुर के बायपास टीओपी थाना क्षेत्र के रिक्शाडिह गाँव के भैरवा बहियार से जमीन में गड़े अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद

*संवाददाता- अमित कुमार*
भागलपुर के बायपास टीओपी थाना क्षेत्र के रिक्शाडिह गाँव के भैरवा बहियार में स्थानीय थाना प्रभारी की मदद से शव को गाड़े जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया के निर्देश के बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से खोदकर निकाला गया , पहले तो रात में खोजने के लिए मशक्कत की गई, जेसीबी नहीं होने और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाने के कारण रात में खुदाई को स्थगित कर दिया गया था, आज प्रशिक्षु डीएसपी सह जगदीशपुर थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब जेसीबी से खुदाई प्रारंभ हुआ तो काफी मशक्कत के बाद एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, हालांकि प्रशिक्षु डीएसपी बिपिन बिहारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद पता चल पाएगा कि यह शव किसका है ,और उसके बाद पुलिस पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा कि इसकी हत्या में किनका किनका हाथ है ,और शव को ठिकाने लगाने में जो भी दोषी होंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed