शाहजंगी पंचायत के मुखिया पति की दबंगई किया मारपीट

भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजंगी पंचायत के मुखिया पति मंजूर आलम की दबंगई सामने आया है,बताया जा रहा है की हबीबपुर थाना क्षेत्र शाहजंगी पंचायत के बदरे आलमपुर के निवासी अंजुम खातून अपने पति के साथ तकरीबन दो माह से लगातार हाजरी फातिमा के लिए मजार पर जाया करती थी इसी क्रम में मुखिया शबाना खातून की पति मंजूर आलम अपने बेटे और अपने सहयोगी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, मारपीट के दौरान अंजूम खातून के पति मोहम्मद सुलेमान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है,वहीं पीड़िता अंजूम खातून के साथ गांव के काफी संख्या में ग्रामीणों की सहयोग से थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है, हबीबपुर थाना की पुलिस इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है वही बता दें कि पंचायत में लोग जहाँ अपनी समस्या का सामाधान को लेकर पंचायत प्रतिनिधि का चयन करते हैं,वहीं शाहजंगी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दबंगई पर उतर आये हैं! पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed