भागलपुर : सीमा देवी का हत्यारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सन्हौली पंचायत तरडीहा गांव के सीमा देवी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त प्रमोद राय को जगदीशपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। जगदीशपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार सुबह प्रशिक्षु डीएसपी सह जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के नेतृत्व में बाईपास थाना क्षेत्र के महमूदाचक गांव में छापेमारी की ।जहां सुखदेव मंडल के घर के पीछे बगीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया। इस छापेमारी में जगदीशपुर पुलिस के साथ-साथ बाईपास थानाध्यक्ष एवं बाईपास पुलिस भी शामिल थी। गिरफ्तारी के बाद प्रमोद राय ने अपना गुनाह कबूल लिया। साथ ही उसने बताया कि मुझे सीमा देवी से अलग होना मंजूर नहीं था तथा पंचायत के द्वारा उस पर दो लाख का जुर्माना लगाया था तभी से मैंने मनीष शुक्ला के साथ सीमा देवी की हत्या का साजिश रख लिया था। मौका मिलते ही मैंने उसकी हत्या कर दी। हत्या में उपयोग किए गए कट्टा के बारे में बताया कि मैंने मनीष शुक्ला के सहयोग से मुंगेर से खरीदा था। अब पुलिस आरोपी की निशानदेही पर कट्टा बरामद करने का प्रयास कर रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed