बिना तथ्यों की जानकारी के समाचार छापना दुर्भाग्यपूर्ण – सचिव (जिला विधिक सेवा प्राधिकार)

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने दिनाँक 09 मई को सारे समाचार पत्रों में भ्रामक समाचार छपने पर क्षोभ जताया। इस बाबत आज दिनाँक 10 मई को प्राधिकार भवन में 01.30 बजे सचिव द्वारा एक आवस्यक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कॉर्डिनेशन कमिटी के सदस्य राजीव रंजन राजू तथा पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय उपस्थित हुए। बैठक में कोरोना प्रोटोकाल के तहत सोसल डिस्टनसिंग तथा मास्क के प्रयोग का अक्षरसः पालन किया गया।श्री प्रियदर्शी ने बताया कि ए डी जे 6 जीवन लाल जी के 70 वर्षीय पिता स्वर्गीय ब्रम्हदेव की मृतयु इलाज के दरम्यान हो गई। विदित हो कि न्यायाधीश महोदय का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित है तथा उनके परिवार में दो लोगो की हाल ही में संक्रमण से मौत हो चुकी है। करोना संक्रमित न्यायाधीश महोदय स्वयं मृत शरीर लाने की स्थिति में नही थे। ऐसी स्थिति में उन्होंने सिविल सर्जन , सिवान को पत्र लिखकर अधिवक्ता गणेश राम को अपने पिता के अंतिम संस्कार हेतु अधिकृत किया। श्री प्रियदर्शी ने आगे कहा कि बिना तथ्यों की जानकारी के इस दुखद घटना को सनसनीखेज बनाये जाने से ए डी जे साहब भारी मानसिक अवसाद में है।अति उत्साह में मृत पिता की जज पुत्र ने नही ली डेड बॉडी,जज पुत्र ने शव लेने से किया इंकार, पुत्र ने अंतिम संस्कार भी नही किया,यह तो अन्याय है जज साहब के शीर्षक से से निश्चित तौर पर जज साहब को मामसिक आघात तथा उनकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुँचा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने समाचार पत्रों के प्रभारियों को आगाह किया कि ऐसे भ्रामक समाचार से किसी भी ब्यक्ति की प्रतिष्ठा से खेलवाड़ नही किया जाना चाहिये, यह अत्यंत अशोभनीय तथा दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।इसे लेकर सारे लोगो मे क्षोभ ब्याप्त है। सचिव महोदय ने ईस्वर से प्रार्थना किया की माननीय जीवन लाल जी कोरोना संक्रमण ओर मानसिक यंत्रणा से अतिशीघ्र मुक्त हो ओर यदि वे कोई कानूनी कदम उठाना चाहते हो तो वे स्वतंत्र है।बैठक में प्राधिकार कर्मी सुनीति कुमारी,बलवंत कुमार,रंजीत दुबे,जय प्रकाश जी,अतुल कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed