कोरोना को लेकर सारे सार्वजनिक आयोजनों पर रोक

कोरोना ने पुनः बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार अति सवेंदनशील है। सरकार ने इस संदर्भ में कई निर्णय लिया है।कुछ समय के लिये शिक्षण संस्थान बन्द कर दिय गए है। सार्वजनिक समारोहों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।इसी संदर्भ में आज संध्या 5 बजे नगर थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक बुलाई गई। बैठक में विशेषकर आगामी रामनवमी के अवसर पर श्री रामजन्म महोत्सव के द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित पूजन,प्रवचन एवं शोभायात्रा के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। समिति के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि सरकारी निर्देश के आलोक में समिती ने एक आवश्यक बैठक कर इस वर्ष के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक प्रमिल कुमार गोप,विकास कुमार सिंह जिसु,उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जैसवाल,पूर्व नगर सभापति अनुराधा गुप्ता,आलोक कुमार,अभिमन्यु सोनी,दयानंद प्रसाद राजीव रंजन राजू समेत नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।आलोक में
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed