सिवान : उसरी बाजार से किराना दुकान का शटर तोड़ हजारों की चोरी।
हसनपुरा थाना क्षेत्र मे चोरी के घटना से ग्रामिण सहमे एमएच नगर थाना के उसरी बाजार स्थित खान मार्केट में एक दुकान से बीती रात्री अज्ञात चोरों द्वारा हजारों की चोरी कर ली गयी है। यह चोरी दुकानदार खाजेपुर निवासी मिरमोहम्मद अंसारी के जेनरल दुकान से की गई है। जिसमें पांच हजार नगदी रुपये सहित 55 हजार के समान की चोरी की गई है। चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह को हुई जब आसपास के दुकानदारों ने शटर टूटा देख दुकानदार को सूचना दी। इसकी सूचना पाकर दुकान मालिक दुकान पर पहुंच स्थिति देख दंग रह गया। यब इसकी सूचना थाने को दी। जहां पुलिस चोरी हुए दुकान का जायजा लिया। इस संदर्भ में दुकान मालिक ने थाने में प्रथमिकी के लिए आवेदन देकर अज्ञात चोरों को आरोपित किया है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इधर आये दिन चोरी की घटनाएं काफी बढ़ी हुई है। इसके पहले उसरी इलेक्ट्रिक दुकान से लाखों की चोरी, हसनपुरा के कई मकानों ने लाखों की चोरी की घटनाएं हो रही है। इससे प्रशासन का कोई पहल नही होने से दुकानदार से लेकर हर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed