भागलपुर : सुलतानगंज कमरगंज गांव मे किसानों ने एन.एच.ए.आई पथ निर्माण कार्य मे विकासशील के हिसाब से मुआवजा नहीं मिलने पर जमीन देने से किए इंकार

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड के कमरगंज पंचायत के कमरगंज गांव मे पंचायत के किसानों ने एन.एच.ए.आई पथ निर्माण कार्य मे भुमि अधिग्रहण के मामले को लेकर किसानों ने संयुक्त बैठक की । बैठक के दौरान किसानों सर सरसर्मती से निर्माण लिया कि एन.एच.ए.आई.पथ मे कृषि वन के हिस्सा से जो मुआबजा दि जा रही हैं।वह हम लोगों स्वीकार नहीं हैं।अगर विकास शिल के हिसाब से मुआबजा राशी बिहार सरकार के द्वारा मुआवजा दि जाएगी तभी हमलोग जमीन देगें।इस दौरान किसान रामस्वरूप यादव ने मिडिया को बताया की एन.एच.ए.आई पथ निर्माण मे हम लोगों का जमीन एक किसान का तीन बिघा जमीन जा रहा हैं।जो पथ निर्माण विभाग के द्वारा कृषि योग जमीन के हिसाब से हम लोगों को मुआवजा नहीं मिल रहा हैं।पथ निर्माण अधिकारी का कहना है की कृषि 1 के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।जो गनगनिया मौजा का 6हजार रुपया डिसमिस दिया जा रहा हैं।दुसरा मौजा सुजापुर व कसबा का 42सौ रुपया प्रति डिसमिस के हिसाब से दिया जा रहा हैं।हमलोग का मांग हैं की विकासशील मे गनगनिया मौजा का 38 हजार रुपया प्रति डिसमिस व कसबा एंव सुजापुर मौजा का 28 हजार प्रति डिसमिस के हिसाब से दिया जाएगा तभी हमलोग किसान भाई जमीन बिहार सरकार को देगें।नहीं देने पर किसानों ने एक जुट होकर हंगामा करते अपनी मांग रखे।इस दौरान किसान सीताराम यादव,निरंजन यादव,तरुण यादव,उप सरपंच कन्हैया यादव,योगेश कुमार, टुन्ना साह,अशपति यादव,संचु यादव,रौशन कुमार गुप्ता, बासुदेव यादव,नंनदु यादव,एंव तमाम किसान मौजुद थे।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com