सहरसा : पुलिस अधीक्षक लिपि ने प्रेसवर्ता कर फाइनेंस कर्मी से हुए लूट की मामले को किया उजागर
सहरसा में बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झपड़ा टोला बाईपास में फाइनेंस कर्मी नवीन कुमार से 3 लाख 89 हजार रुपए की लूट घटना घटी थी जिसके बाद सदर एसडीपीओ, सदर थानाध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारियों का एक टीम गठित किया गया था जिसके बाद फाइनेंस कर्मी नवीन कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार दिखाकर ₹3 लाख 89 हजार रुपय लूट मामले की सदर थाना में लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर ली गई थी । जिसके बाद सदर थाना द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई जिसमें 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया इस मामले में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया । एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीते दिनों नवीन कुमार से बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मो0 अल्ताफ , मो0 हैदर , रतन सिंह को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिस्टल , एक मैगजीन , तीन कारतूस ₹2 लाख 50 हजार रुपए , दो मोटरसाइकिल , चाकू व 4 मोबाइल इन लोगों के पास से जप्त की गई । वही गिरफ्तार मो0 हैदर व मो0 अल्ताफ के ऊपर सदर थाना सहित विभिन्न थानों में इन पर मामला दर्ज है
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed