भ्रष्टाचार में एक्सपर्ट हथुआ का सीओ बिपिन कुमार सिंह!

एसडीएम को अपने से कमतर आंकर उनके आदेश की करते हैं अनदेखी
सारण कमिशनर व भू राजस्व विभाग में आला अफसर तक पहुंची शिकायत
घूस लेने के लिए रखा दलाल
जानकार बताते हैं कि सीओ बिपिन कुमार सिंह घूस का रुपया डायरेक्ट नहीं लेते हैं. इसने घूसखोरी के की रकम वसूलने के लिए कुछ स्थानीय बीडीसी को अपना पालतू बना रखा है. उन्हें मार्फत ही घूस के रुपए लेते हैं जिससे कि वे पकडे न जाए. यही नहीं जब बीडीसी किसी से रुपए लेते हैं तो उसमें से वे अपना कमिशन भी सेट कर लेते हैं.
एसडीएम को समझते हैं मुर्ख
हथुआ अंचल हथुआ अनुमंडल के अधीन आता है. सीओ बिपिन कुमार सिंह हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी को कुछ नहीं समझते हैं. पब्लिक के बीच यह चर्चा है कि सीओ अपने दलालों से खुलेआम कहते हैं कि एसडीएम आरक्षण और पैरवी से पोस्टिंग पाया है. वह मुर्ख है. शायद यही कारण है कि एसडीएम के के आदेश को कई बार बिपिन कुमार सिंह अनदेखी कर चुके हैं. इतना ही नहीं कार्यालय के सूत्र कहते हैं कि एक बार आफिसियल मीटिंग में बिपिन सिंह सीधे एसडीएम से भी लड चुके हैं.
कर्मचारी के साथ मिल कर घूसखोरी का रैकेट
बिपिन कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी के साथ मिल कर घूसखोरी का रैकेट बना रखा है. जिस मामले में घूस मिलती है, उसकी रिपोर्ट उसके कर्मचारी उसी के फेवर में बना देते हैं.
घूसखोरी बात कहता है झूठ
उस प्रकरण में जब सीओ बिपिन कुमार सिंह से बातचीत की गई तो उसने घूसखोरी की बातों को झूठ बताया और कहा कि हर शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई होती है. वहीं समाजिक संगठन दलित ओबीसी जनजागरण संघ का दावा है कि यदि इस सीओ के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाल कर जांच हो इसके दलालों के कई सुराग मिल सकते हैं.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed