सीवान : प्रखंड परिसर में मनाया गया शोक संदेश।

हसनपुरा/सीवान ।प्रखंड परिसर में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह के अध्यक्षता में गुरुवार को मैरवा प्रखंड के बभनौली पंचायत में कार्यरत 47 वर्षीय कार्यपालक सहायक बृजभूषण कुमार सिंह के निधन पर उनके आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संदेश मनाया गया। बताया जा रहा है कि बीते दिन मंगलवार को रात्रि 8 बजे के करीब बाथरूम में गए, उसी में मुरक्षीत होकर गिर गए। वही आनन-फानन में सीवान निजी क्लिनिक में लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्रा, मुन्ना बासफोर, आईटी असिस्टेंट प्रशांत कुमार, अकीबुल हक, सुजीत कुमार, अवशेष कुमार, कार्यपालक सहायक सतेंद्र कुमार पड़ित, रवि सोनी, अरविंद कुमार यादव, इरफान अहमद, विकास कुमार सिंह, मोहित गुप्ता, पंकज गुप्ता, विकाश कुमार, नीरज सिंह, विकाश कुमार यादव, पीयूष रंजन, राजकुमार, शैलेन्द्र राम, माइकल पीटर, उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed