आरक्षण बचाने व 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ हथुआ में विरोध प्रदर्शन

हथुआ. संविधान पर हमले, दलित ओबीसी के हकों की डाकेमारी व विश्वविद्यालयो में 13 प्वाइंअ रोस्टर को लेकर हथुआ में  भारत बंद आंदोलन के लिए प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन में समाजिक न्याय मंच, दलित बहुजन जनजागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हथुआ के टैक्सी स्टैंड पर टायर जला कर प्रदर्शन व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हथुआ से प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकाल कर मीरगंज में भी प्रदर्शन किया. समाजिक न्याय मंच के शशिभूषण भारती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही 13 प्वाइंट रोस्टर पर मुहर लगाई, तुरंत देशभर के यूनिवर्सिटियों में जहां पहले से वैकेन्सी बंद थी, वह एक साथ नियुक्ति प्रक्रिया चालू हो गई. इसका मतलब यह है कि सरकार चाह रही थी की आरक्षण खत्म हो जाये तब ही वैकेंसी चालु हो.
ओबीसी जनजागरण संघ के संजय कुमार ने कहा कि आदिवासियों के जल जमीन और जंगल से वंचित करने और 90 प्रतिशत अघोषित सवर्ण आरक्षण के खिलाफ सरकार मौन साध कर बैठी हैं. आरक्षण का बैकलॉग के लिए सरकार ने सुध नहीं ली. सरकार चाहे तो आरक्षण का बैकलॉक एक साथ पूरा कर आरक्षण खत्म कर सकती है और सरकारी नौकरियों ने सामाजिक प्रतिनिधित्व आ सकता है।
प्रदर्शन मे जेपी यादव, शेखु खा, राजकिशोर यादव, आनंद यादव पूर्व चेयर मेन नगर पंचायत मीरगंज, राजकुमार राम,विपीन बोस, सचिन कुशवाहा, ज्योतिष कुशवाहा, अमोद, जितेन्द्र गोड, सैफी आलम, इरशाद अंसारी, गुफ्फरान, किशोर, पिन्टुराम, अभय यादव, कलिन्द्र, धर्मेन्द्र, खालिद अंसारी, धर्मेन्द्र कुशवाहा, रमन महतो, पिन्टू बारी, सतीश कुशवाहा इत्यादि सैकडो लोग ने भाग लिया।





Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com