जानिये क्या हुआ जब हथुवा में जब हेलिकॉप्टर से पहुंचा दुल्हा

सुनील कुमार मिश्र, बिहार कथा (हथुआ/गोपालगंज)। मंगलवार की शाम कस्बाई शहर हथुआ के ऊपर आसमान में अचानक हेलीकॉप्टर मंडराने लगा। ग्रामीण कौतूहल होकर आसमान की ओर देखने लगे। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। बाद में मालूम चला कि शहर के महारानी मैरेज महल में आयोजित हो रहे एक शादी समारोह में दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा। दूल्हा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचा था। हेलीकॉप्टर हथुआ के बरवां कपरपुरा खेल मैदान में उतरा। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों व बच्चों की भीड़ हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ पड़ी। लोगों ने हेलीकॉप्टर के पास खड़े होकर न केवल सेल्फी खिंचवायी, बल्कि हेलीकॉप्टर को हाथों से छूकर भी देखा। साथ ही तालियां व सीटियां बजा कर दूल्हे का उत्साह बढ़ाया । दूल्हे को उतारने के बाद हेलीकॉप्टर वापस चला गया। फिर बरवां से बारात महारानी मैरेज महल पहुंची। हेलीकॉप्टर बुधवार की सुबह लड़के के साथ लड़की को विदा कर ले जाएगा। यहां बताते चले कि शादी में दोनों पक्ष सीवान के रहने वाले हैं।

दूल्हा सीवान दक्षिण टोला निवासी डीपी यादव का पुत्र संजीव सिवानी बताया गया है, जो आईबर्ड पब्लिकेशन, रोहिणी नई दिल्ली का निदेशक है। जबकि दुल्हन सीवान डाक्टर्स कॉलोनी निवासी नंदन सिंह की बेटी ममता है, जो यूपीएसी परीक्षा की तैयारी कर रही है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com