हथुआ में इम्पीरियल के बच्चों ने किया आतंकवाद का पुतला दहन

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में जहां देश भर में आक्रोश है। वहीं हथुआ राज द्वारा संचालित इंपीरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी अपना रोष व्यक्त किया । बच्चों ने आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए शहीदों की याद में 44 कैंडिल जला कर अपनी श्रद्धांजलि दी। हथुआ राज पैलेस के समीप हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर बच्चों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए बच्चों ने दो मिनट का मौन रखी। सभा को संबोधित करते हुए स्कूल के डायरेक्टर संजय कुंवर ने शहीद जवानों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों पर हुआ हमला एक जघन्य अपराध है, इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी कायर ही नहीं बल्कि मानवता के दुश्मन हैं।  उन्होंने कहा कि हम शर्मिदा हैं कि इसके अलावा हम कुछ कर भी नहीं सकते, संवेदनाओं व ट्यूटर के माध्यम से काम चलने वाला नहीं हैं। हमारे नेताओं को समझना चाहिए कि कड़ी निंदा से काम नहीं चलेगा। कोई कड़ी नीतिबनानी होगी। राजनीति से उपर उठ कर 56 इंच वाला सीना दिखाना होगा। कश्मीर पिछले तीन दशक से हिस्सा की आग में जल रहा है. इसके पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबईया सईद का अपहरण शुरूआती घटनाओं में से एक थी। राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और हम अपने बहादुर जवानों की लाशें गिन रहे हैं। सभी राजनीतिक  दल को एकजुट होकर आतंकवादियों के खिलाफ जंग लड़नी चाहिए। जिससे कि आने वाले चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो । साथ ही भविष्य में भी हमारे देश की जवानों की शहादत रूक जाएगी।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com