आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का मिशन में तिरबिरवां के युवा

बिहार कथा, गोपालगंज। तिरबिरवां पंचायत में 1 वर्ष पूर्व से एक सामाजिक संगठन जन विचार तिरबिरवां पंचायत  के नाम से बनाकर तिरबिरवां पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का मिशन यहां के युवाओं एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा किया जा रहा है।  पंचायत के वार्ड नंबर 14 तिरबिरवां में आज मनाया गया जिसमें तिरबिरवां पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं कुछ प्रखंड कर्मी भी शामिल हुए और अपनी बातों से पंचायत के स्थानीय व्यक्तियों को अवगत कराएं जन विचार तिरबिरवां पंचायत के सक्रिय सदस्य इरफान अली गुड्डू के द्वारा विस्तारित रूप से अपनी बात को रखते हुए बताया गया कि यह संगठन अभी एक तिरबिरवां पंचायत में ही कार्य करके यहां के स्थानीय नागरिकों को हर दुख परेशानी से निजात दिलाने का प्रयास हर पल करती रहती है जैसे कि आज से 1 वर्ष पूर्व जब संगठन का नीव रखा गया था उसके महज 12 दिन बाद लखपतिया मोड़ से तिरबिरवां जाने वाला रोड पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में था इसी संगठन के द्वारा आवाज उठाने के बाद इस सड़क का निर्माण हुआ पेंशन धारियों का प्रॉब्लम इतना काफी बढ़ चुका था कि 764 पेंशनधारी होने के बावजूद भी सिर्फ 234 पेंशन धारियों को ही पेंशन दिया जाता था लेकिन जब जन विचार के माध्यम से आवाज उठाया गया सदर प्रखंड पदाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया गया जिसके बाद आज करीब 549 व्यक्तियों को पेंशन का राशि उनके खाते तक जाने का कार्य होता है जब जब जरूरत तिरबिरवां पंचायत के स्थानीय नागरिकों को पड़ी है तो आगे आने का कार्य मात्र एक ही संगठन जो जन विचार तिरबिरवां पंचायत है वह आया है 29 सितंबर 2018 को इस पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया ओडीएफ घोषित करने के कई महीनों बाद तक इस पंचायत के लोगों को प्रोत्साहन राशि से वंचित रखा गया था मगर जैसे ही यह बात जन विचार तिरबिरवां पंचायत के सदस्यों के कानों तक पहुंची उन्होंने जिला मुख्यालय में जाकर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय को आवेदन सौंपने का कार्य किया जिसके बाद तिरबिरवां पंचायत के लगभग व्यक्तियों के खाते में

BiharKatha.Com

प्रोत्साहन राशि आना चालू हो गया ठीक ऐसे ही अन्य कामों को लेकर हरदम जागरूक रहता है यह संगठन आज वार्षिक समारोह में तिरबिरवां पंचायत के स्थानीय जनताओं के द्वारा इस संगठन के सदस्यों के द्वारा तिरबिरवां पंचायत को स्वच्छ पंचायत एवं स्वस्थ पंचायत का नारा देकर लोगों में जोश भरा गया साथ ही तिरबिरवां पंचायत के मुख्य द्वार पर एक प्रवेशद्वार बनाने का रिक्वेस्ट यहां के स्थानीय मुखिया से एवं प्रखंड से आए पदाधिकारियों से किया गया जर्जर अवस्था में यहां का स्वास्थ्य केंद्र जो आज से 19 साल पूर्व बना कर छोड़ दिया गया था 1 सप्ताह डॉक्टरों को बैठाकर उस डॉक्टरों को किसी गुमनाम तरीके से कहीं और भेज दिया गया था उसके लिए आज यहां के स्थानीय नागरिकों ने प्रखंड से आए कर्मीयों से मांग किया कि हम सब को भी एक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत है आप हमारे पंचायत के बात को आप अपने उच्च अधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास करें साथ ही जन विचार तिरबिरवां पंचायत के सक्रिय सदस्य सुजीत कुमार बादल के द्वारा बताया गया कि पूरे सारण प्रमंडल में अब तक कोई ऐसा पंचायत नहीं है जो कि आदर्श ग्राम पंचायत हो मगर हम सब प्रयास कर रहे हैं कि अगर सारण कमिश्नरी में अगर कोई सबसे पहला पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बने तो वह पंचायत तिरबिरवां पंचायत हो इसके लिए यहां के हर जनता हर वक्त प्रयास कर रही हैं कि यह पंचायत भारत का एकलौता पंचायत हो जो कि सबसे विकशित शिक्षित एवं भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत हो अपनी बातों को रखते हुए जावेद अली ने बहुत कम समय में लोगों को यह बताया कि आज हम सब के जागरूक होने से इस पंचायत में इतना उत्साह बढ़ा हुआ है कि आज लोग प्रखंड कार्यालय जाने से नहीं डरते हैं आज जिला मुख्यालय से जाने से नहीं डरते हैं पहले लोग एक पंचायत सचिव से मिलने के लिए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने के लिए सप्ताह 2 सप्ताह लग जाता था मगर जब से यह संगठन जागरूक हुआ है तब से लोगों का पंचायत सचिव का इंतजार करना प्रखंड विकास पदाधिकारी का इंतजार करना बहुत ही कम हो गया है क्योंकि हम सब उन व्यक्तियों का दुख अपना दुख समझ कर उस व्यक्ति का प्रॉब्लम हम सब अपना प्रॉब्लम समझ कर सम्बंधित जगह जाकर अधिकारियों से मिलते हैं और उस कार्य को कराने का हरसंभव हम सब प्रयास करते हैं बातों बातों में ही संगठन के बुद्धिजीवी सदस्य बलिराम यादव के माध्यम से यह बताया गया और पंचायत वासियों से रिक्वेस्ट किया गया कि आप सब इस पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाना चाहते हैं तो आप सब इस जन विचार तिरबिरवां पंचायत को सहयोग करिए कदम से कदम मिलाकर चलिए कंधे से कंधे मिलाकर चलिए एक मात्र यही संगठन है जो इस पंचायत को एक आदर्श ग्राम पंचायत बना सकता है संगठन के गार्जियन जहरुदीन अहमद के द्वारा सभी मेंबरों की हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मेरी जरूरत जहां पड़ेगी मैं वहां हरसंभव खड़ा रहूंगा मेरे इस जिस्म में जब तक जान है मैं इस संगठन के साथ कदम से कदम कंधे से कंधे मिलाकर चलने का प्रयास करूंगा मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया पति सुरेश प्रसाद के द्वारा कहा गया कि इस संगठन के अगर एक भी व्यक्ति मुझे अगर कॉल करेगा तो मैं हर कार्य को एक जिम्मेदारी स्वरूप उस काम को कंप्लीट करने का मैं प्रयास करूंगा और पूर्व में भी करते आया हूं मुखिया पति अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आज जन विचार तिरबिरवां पंचायत का देन है कि इस पंचायत में एक तिरबिरवां पंचायत के नाम से नया फीडर बैठने जा रहा है अगर यह फिडर जैसे ही अपने पंचायत में बैठ जाएगा अपने पंचायत के बिजली की समस्या ऑटोमेटिक ही दूर हो जाएगा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ता इरफान अली गुड्डू, सुजीत कुमार बादल, जावेद अली, बलिराम यादव,इम्तेयाज अली सिब्लू, एकरामूल हक, इमाम हसन, दीपचंद, जय किशोर, अली अहमद, कोहिनूर, अजीत शर्मा, प्रदीप शर्मा, मुन्ना राम, नूर एन मियां, फकरुल हसन, जहरुद्दीन मियां, वसीम अकरम, नेयाज,नूर मोहम्मद,बबलू चौहान,वीरेंद्र श्रीवास्तव,मुकेश बैठा,मकई लाल,रेयाजुल हक़,पंचायत के सभी वार्ड पार्षद पंचायत एव बीडीसी विकास कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, एहसानुल हक़,इत्यादि !






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com