बेगूसराय मंडल कारा में सधन तलाशी, 3 मोबाइल व सिम कार्ड हुए बरामद।
बेगूसराय मंडल कारा में शुक्रवार की शाम में कैदी को वार्ड में बंद करने के पहले मंडल कारा के अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता के नेतृत्व में मंडल कारा के पुलिसकर्मियों ने बाहर में सभी कैदियों को खड़ा कर उसकी सघन तलाशी ली। जिसमें कुछ कैदियों के पास से 3 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए गये। मंडल कारा के पुलिसकर्मियों के द्वारा सघन तलाशी कैदियों के बीच लेने के दौड़ान काफी अफरा-तफरी कैदियो में मच गया था।
मंडल कारा अधीक्षक ने बताया कि कैदी के वार्ड के बाहर सघन तलाशी लेने के दौरान यह मोबाइल फोन और सिम कार्ड धराया ।इसकी पुष्टि मंडल कारा के अधीक्षक से उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9471009844 पर संपर्क करने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी दी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed