जिले के नए एएसपी ने किया पदभार ग्रहण।
बेगूसराय। बेगूसराय सदर डीएसपी के पद पर जिले के नए एएसपी मनोज तिवारी ने कार्यभार गुरुवार को शाम में संभाला लिया। ।उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब होने के बाद कहा कि मीडिया और आम जनता के सहयोग के बिना अपराधियों और शराब माफियो के ऊपर अंकुश लगाना बड़ा मुश्किल होगा।इसलिए जिले की जनता से हम पुलिस को सहयोग देने की अपील करते है।
फिलहाल उन्होंने 10 अक्टूबर से शुरु होने बाले कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा को आपसी भाईचारे और सौहार्द वातावरण में खुशी पूर्वक लोग मनाये। इसकी अपील की।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed