सद्भावना को ले हुआ चित्रकला का प्रोग्राम

हसनपुरा(सीवान) – प्रखंड के तेलकथू में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अली के नेतृत्व में मंगलवार को चित्रकला का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा निर्देशित शिक्षित बच्चा उज्वल भविष्य के तहत किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता का प्रोग्राम मदरसा अरबिया मदिनतुल उलूम के परिसर में किया गया। जिसमे मदरसा तथा विद्या निकेतन निकेतन के बच्चों ने अपनी कला का परिचय दिया और साथ ही दोनो जगहों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हर तबके के बच्चों ने सद्भावना की मिशाल कायम की। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सौजन्य से प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस ले जिला प्रवक्ता हाफिज जुबैर, महासचिव इरफान अहमद, राम नवमी प्रसाद, अन्नू सिंह, मिथुन राम, हातिम खान, तसउवर खान, सेराज आलम, सैयद अक़ीद, आफाक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed