गोपालगंज : अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठी सिधवलिया प्रखण्ड प्रमुख

Bihar Katha : गोपालगंज.गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखण्ड में प्रखण्ड प्रसाशन दौरा किए जाने वाले काम लुट खसोट और भृस्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठी है उनका कहना है की हमारे प्रखण्ड में जो अधिकारी या कर्मचारी कार्यरथ वो कोई भी काम बिना पैसे ले लेन देन के नहीं करते है| जिस समय जिला में बाढ आया था जिसमे किसानो का काफी नुकसान हुआ था सरकार ने जो किसानो को बाढ़ से छती हुआ था उसका भी अनुदान अभी तक नहीं मिला है किसान परेशान है और प्रखण्ड कार्यालय के चकर लगा लगा कर थक गए है प्रखण्ड प्रमुख संगीता सिंह अपनी काई मागो को लेकर अनशन पर बैठी है उनका कहना है की जिला प्रसाशन या सरकार जब तक हमारी मागो को नहीं मानती तबतक हमारा अनसन जारी रहेगा|उनकी मांगो में कुछ ना कुछ तो सचाई है क्यों की सूत्रों के माने तो पूरे प्रखण्ड में करीब दो दर्जन इस तरह के लोगो को सारी नियमो को ताख पर रख कर इंद्राआवास का लाभ दिया गया है जो लाभुक साल में लाख दो लाख का जमीन का रजिस्ट्री करवाते है उनकी जो मांगे है घर गाड़ी हर तरह से सु सम्पन है उसके बाद भी उनको इन्द्राआवास का लाभ मिल है और जो उसके काबिल है वो आफिस के चक्र लगा लगा कर तक गए है। उनकी कुल 18 मांगो को लेकर अनशन पर बेटी है उनके साथ उनके पत्ती बीडीसी और काफी संख्या में समर्थक भी महजूद है|






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com