सीवान : मैरवा में युवक को सरेआम गोली मार कर निर्मम हत्या,एक गिरफ्तार।
सीवान :
जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मिस्करही मुहल्ले में मामूली विवाद को लेकर एक नौजवान को हमलावरों ने दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर निर्मम हत्या कर डाली।घटना के बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और अधिकांश लोग अपनी-अपनी घरों में दुबक गए।घटना के बाद पूरा मुहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।प्राप्त विवरण के मुताबिक मिस्करही मुहल्ला निवासी सलमान अंसारी पिता गनवर मियां और इशराक मिर्जा पिता समीद मियां के घर के बीच के किसी बात को लेकर बुधवार को विवाद हो गया और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुँच गया।उसके बाद इशराक ने अपने दुकान में रखी पिस्टल निकाल कर सलमान की कनपटी में सटा सरेआम दिनदहाड़े गोली मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी।घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहाँ से आसानी पूर्वक भाग निकला। उधर घटना की सुचना पाकर नए एएसपी कान्तकेस मिश्र ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर तुरंत पहुँचे तथा उनके पहुँचते ही पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।एएसपी श्री मिश्र ने बताया की यह घटना आपसी विवाद का है।परिजनों के प्रथम बयान के आधार पर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है तथा गिरफ्तार ब्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही तथ्यों की जानकारी पुलिस को मिल सके ।श्री मिश्र ने बताया की पुलिस लाश बरामद कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।उन्होंने ने बताया की मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर के निगरानी में एक पुलिस टीम गठित कर इलाके के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कराई जा रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed