गोपालगंज : बच्चों को दिया गया प्रशस्ति पत्रक व सम्मान चिन्ह
कटेया (गोपालगंज):– स्थानीय प्रखंड के सोहनरीया बाजार स्थित श्री जे पी एस पब्लिक स्कूल में एक समारोह आयोजित कर वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। उतीर्ण बच्चों को प्रशस्ति पत्रक देने के साथ ही विद्यालय के प्रथम 10 बच्चों को प्रशस्ति पत्रक के साथ साथ समान चिन्ह भी विद्यालय के प्रबंधन समिति की तरफ से दिया गया। प्रथम 10 बच्चों का चयन दो वर्गों में किया गया प्रथम 10 बच्चों का चयन नर्सरी, एलकेजी, तथा यूकेजी के बच्चों में से किया गया तथा द्वितीय 10 बच्चों का चयन स्टैंडर्ड 1 से 6 तक के बच्चों में से चयनित किया गया। कक्षा सात की अमृता पटेल, कक्षा 3 की स्तुति पटेल, कक्षा 9वी खुशबू कुमारी के साथ साथ कुल 60 छात्रों को प्रशस्ति पत्रक व सम्मान चिन्ह दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार पटेल समारोह को संबोधित करते हुए कहा की यह हम तथा हमारे अध्यापक बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उचित मार्गदर्शन करने के साथ पाठन कार्य करते हैं। उन्होंने अपने अध्यापकों को संबोधित कर धन्यवाद देते हुए कहा कि इन्हीं के मेहनत से बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागृति के साथ-साथ प्रतिभावान बनने की कला भी समाहित हो पाई है। इस समारोह के मुख्य अतिथि तेज नारायण राय ने भी अपने संबोधन से बच्चों को धन्यवाद के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं विशिष्ट अतिथि कौशल किशोर मिश्रा बच्चों तथा अभिभावकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बंता प्रसाद सिंह, राम ध्यान उपाध्याय, राहुल दुबे, भोला मिश्र, गुड्डू पटेल, मनोज कुमार, गुंजन पाठक, प्रगति कुमारी, रंजू, निशा, नीरज माझी और पुष्पा के साथ साथ पूरा विद्यालय परिवार तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed