जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा सिधवलिया, मिथलेश तिवारी के नेतृत्व में भव्य जुलूस

Bihar Katha  सिधवलिया ( गोपालगंज)  रामनवमी के अवसर पर जय श्री राम जय हनुमान के नारों से गुंजायमान रहा । चारों और भगवा ध्वज लहराता दिखाई दे रहा था । स्थानीय विधायक मिथलेश तिवारी के नेतृत्व में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया जो बैकुंठपुर के पश्चिमी छोर शेर स्थित पवित्र सधुनि के मठ से प्रारंभ हुआ । विधायक मिथलेश तिवारी द्वारा भगवान राम माता सीता लक्ष्मण और हनुमान की पूजा करने के बाद झंडी दिखा जुलूस को रवाना किया गया जो शेर स्थित बाबा पुरषोतम नाथ के मंदिर होते हुए बखरौर गंगवा सिधवलिया बाजार महम्मदपुर चौक रेवतीथ दिघवा बाजार होते हुए बैकुंठपुर के पूर्वी छोर सिंघासनी मंदिर पर जाके समाप्त हुआ । जुलूस का नेतृत्व स्वयं विधायक मिथलेश तिवारी व मंजीत कुमार सिंह कर रहे थे । जुलूस के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष तेजेस्वर मिश्रा अमित श्रीवास्तव पुनपुन पांडेय संजय सिंह विजय सिंह अरुण गुप्ता अनिल ठाकुर सहित हजारो की संख्या में लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे । सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे।

रामनवमी पे निकली भव्य शोभा यात्रा।
बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम पंचायत के श्यामपुर गांव से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जो कि श्यामपुर के हनुमान गढ़ी से देवकुली ,भोजपुरवा, टेक्नवास, हकाम ,तेलियापर,मझवलिया होते हुवे पुनः हनुमान गढ़ी आयी। यात्रा में हाथी, घोड़ा,रथ, गाजे बाजे,संख,नगाड़े,सैकड़ो मोटरसाइकिले,दर्जनों गाड़िया,हजारो की संख्या में छात्र, नवजवान,बृद्ध,महिलाये उपस्थित थे। मनमोहक सोभा यात्रा में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का स्वरूप लक्ष्मण,व बजरंग बली के स्वरूप में ले युवाओ ने शोभा में चारचांद लगा दिए ।युवाओ ने नारा दिया कि एक ही नारा एक ही नाम मरते दम तक जय श्री राम।मुख्य रूप से अंशु पांडेय,सुजीत सिंह,कुंदन, विक्की, अभिषेक,पूर्व विधायक मंजीत सिंह,राकेश रंजन सिंह,युवा नेता मनीष ऋषि, ऋषव देव शुक्ला, सौरभ दुबे ,मनीष कौशिक, बिकु सिंह,अमन सिंह,अभय पांडेय, कारण सिंह, उमंग कुमार, दिलीप सिंह, विशाल सिंह, राजन सिंह,प्रदीप चौहान,विकाश सिंह, संजीव तिवारी, प्रतियुष,सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com