सड़क अतिक्रमण से यातायात मे परेशानी
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के अतरुआ चौक से बसही भगवानपुर पुल जाने वाली पथ अतरुआ चौक से पुरब अतिक्रमनकारियो के द्वारा जहां तहाँ थोड़ा थोड़ा अतिक्रमण कर लिए जाने से राहगीरो को आने जाने मे परेशानी होती है । अतिक्रमण के कारण उक्त मार्ग सिकुर सी गई है । दोनो तरफ से एक साथ वाहन आने से सड़क पर जाम सा नजारा देखने को मिलता है । यह मार्ग चौबीसो घंटा व्यस्त रहती है , वाहनो का आवागमन लगातार जारी रहता है , क्षेत्र के लोग नित्य जाम से जूझते रहते है । दुर्गा पूजा , जन्माष्टमी मेला मे श्रद्धालुओ को आने-जाने मे परेशानी होती है , जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन पिछले वार मेला मे वन वे मार्ग चालू किया था , जिसके कारण लोगो को 6 _7 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करना पड़ता था । इसके कारण मेला पर भी असर पड़ा था । कुछ लोग तो सड़क पर चढाकर दिवाल तक खड़ा कर लिए है , क्षेत्रीय लोगो का कहना है , प्रशासन मापी करवा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाए ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed