बिल्कुल अपँग, बेसहारा गरीब आदमियों के मदद में ही सुख “इंडियन रोटी बैंक”


सिवान :- बिल्कुल मानसिक एवं शरीरिक रूप से अपँग, गरीब ब्यक्ति जिनको दो वक्त की रोटी नहीं मिल पाती है, जो कठिन परिस्थितियों में जिंदगी गुजारते हुए भी रात में भूखे पेट सोने पर मजबूर होते हैं, भूखे-प्यासे सो जाते हैं, उनके भूखे-प्यास,कुपोषण मिटाने हेतु समस्त जनता एवं व्यव्सायी वर्ग द्वारा पुर्ण सहयोगी “इंडियन रोटी बैंक” का “राज श्री मानव सेवा संस्थान (परिवार)” द्वारा निः शुल्क 12 वा शिविर का आयोजन करते हुए रेलवे स्टेशन एवं जिला अस्पताल परिसर में करीब 500 सौ गरीब, लाचार व्यक्तियों के बीच भोजन वितरण किया गया।जिसमें सभी धर्म के लोग एक जुट होकर ये सराहनीय कार्य किये ताकि किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोये एवं पानी, वस्त्र, दवा इत्यादि की किल्लत न हो।रोटी बैंक का अपील हैं कि अगर आप कोई समारोह करते हैं और उसमें जो भी भोजन बच जाता है तो फेंके नहीं बल्कि उन्हें संयोकर “रोटी बैंक” को समर्पित करे क्योंकि आपका बचा हुआ भोजन किसी भूखे के लिए बरदान साबित हो सकता है।इसके अलावा सभी प्रकार के पुराने कपड़े, अंगदान,रक्तदान भी डोनेट(दान) कर सकते हैं।जो कि किसी लाचार, बेसहारो के काम आ सकता हैं, आपके थोड़ी सी प्रयास से किसी की जिंदगी बच सकती हैं।इस अभियान में संस्था सचिव धर्मेंद्र पाण्डेय, रीमा देवी,मनिष, बिकास,रितेश,विनोद जी(अध्यक्ष-सब्जी मंडी),माँ लक्ष्मी ज्वेलर्स, सोनी ज्वेलर्स, मंजेश जी,सिवान किराना स्टोर,सोसायटी ज्वेलर्स, आनंद ज्वेलर्स, अमृत सोनी, पायल ज्वेलर्स, जय माँ विंध्यवासिनी ज्वेलर्स, धर्मेंद्र सोनी, पी.सी.ज्वेलर्स, आर.सी.ज्वेलर्स, प्रतिक पंसारी, डब्लू जी,जय प्रकाश मिश्रा, जमाल ट्रेडिंग कंपनी इत्यादि समस्त जनता एवं व्यवसाईयों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हैं।
Y






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com