ए सी बी सी बी व आई सी एम पी एल द्वारा इण्डो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सीवान को मिला आई एस ओ 9001- 2015 का प्रमाण पत्र

सीवान :- हम अपना कार्य अगर ईमानदारी व समर्पण के साथ करते जाएं तो एक न एक दिन सफलता मिलनी तय है। कई बार सफलता मे देर होने से हतोत्साहित होकर हम उस कार्य को छोड देते हैं लेकिन हमे पता न हीं होता कि हमने क्या खोया है। इण्डो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने स्थापना के बाद से ही लगातार समाज सेवा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय सेवा कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि बिहार व यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा व स्वस्थ के क्षेत्र में काम कर रहे स्वैच्छिक संगठन इण्डो-गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सीवान को अंतरराष्ट्रीय मानक संस्थान ए सी बी सी बी व आई सी एम पी एल द्वारा आई एस ओ 9001- 2015 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
ये बातें ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने प्रेस से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यह प्रमाण पत्र शिक्षा व स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर व गुणवक्तापूर्ण कार्य करने के लिए दिया गया है । बुधवार को सीवान के होटल इंटरनेशनल में आयोजित एक समारोह में अंतरराष्ट्रीय मानक संस्थान की भारतीय प्रतिनिधि संगठन आई सी एम के जोनल मैनेजर एस आई हसन ने ट्रस्ट को प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस मौके पर जोनल मैनेजर श्री हसन ने कहा कि जो संगठन अपने कार्य क्षेत्र में गुणवत्ता के दृष्टि से शत प्रतिशत उत्कृष्ट कार्य करता है और अंतरराष्ट्रीय मानक पर खड़ा उतरता है उसे ही आई एस ओ प्रमाण पत्र दिया जाता है । इस मौके पर इण्डो-गल्फ ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने कहा कि आई एस ओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद समाज के प्रति हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गई है ।ट्रस्ट के सभी साथी प्रयास करेंगे कि हम हमेशा अंतरराष्ट्रीय मानक संस्थान के मापदंड पर खड़े उतरे । इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कुतुबुदिन अहमद, आरिफ जमाल, परवर आलम, अब्दुल्लाह, ओमप्रकाश मांझी, अधिवक्ता अमरेश कुमार कुशवाहा, अनवर अली, नवीन सिंह परमार, मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर विजय कुमार पांडेय सहित ट्रस्ट के दर्जनो सदस्य मौजूद थे।

 






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com