विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा हुई बैठक संपन्न
बलिया बेगूसराय
बलिया प्रखंड के बलिया बाजार में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक बलिया बाजार स्थित महावीर मंदिर के ऊपरी तल्ले मे आर एस एस कार्यालय मे संपन्न हुई।इस बैठक मे हिन्दू नव वर्ष और रामनवमी के कार्यक्रम सहित एक भव्य शोभा यात्रा निकालें जाने के विषय पर चर्चा हुई इस बैठक का संचालन बेगूसराय जिला सह मंत्री विकास भारती ने किया साथ ही बेगूसराय जिला संयोजक राज जी एवं प्रखंड संयोजक अमित रस्तोगी के द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के विषय पर अपना विचार विमर्श दिए साथ ही बलिया विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से हिंदू धर्म के हित में कार्यों के लिए हमेशा अग्रसर रहने वाला अजय कुमार हिंदू ने जय श्री राम के नाम के साथ बहुत ही अच्छा अपना विचार विमर्श दिया। बैठक में अजय हिंदू के द्वारा कहा गया की जितने भी हिंदू परिवार हैं सभी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से जुड़ें और साथ ही इस संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना सहयोग दें बैठक में मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ता अवधेश कुमार, गुलशन, चंदन हिमांशु, राहुल ,मनीष, कन्हैया आदि बैठक में शामिल थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed