बलिया एनएच 31 पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन पत्र
बलिया बेगूसराय संवाददाता अनिकेत सिन्हा
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बेगूसराय जिला अधिकारी को लिखित आवेदन में बलिया एनएच 31 पर मामू भांजा से जानीपुर ढाला के बीच ओवरब्रिज निर्माण के लिए मांग की है उन्होंने कहा कि बलिया अनुमंडल के आवाम और समाज के सभी वर्ग के लोगों के एनएच 31 के फोर लाइन बनने के बाद बलिया लखमिनिया स्टेशन और बलिया बाजार अनुमंडल कार्यालय बलिया थाना एवं अनुमंडलीय सदर अस्पताल होने के कारण यहां फ्लाईओवर के बीच होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि एनएच 31 के उत्तर दिशा में रेलवे स्टेशन एवं दक्षिण में बलिया नगर पंचायत एक एवं बलिया के अन्य ग्रामीण क्षेत्र की घनी आबादी है जिसका मुख्य रूप से बाजार की और विभिन्न कार्यालय दक्षिण स्थित है और दक्षिण में सभी कार्यालय एवं बाजार होने की वजह से आसपास के सारे दियारा क्षेत्र के सभी लोग एनएच 31के उत्तर स्थित लखमिनिया स्टेशन जो महज एनएच 31 से 10 मीटर की दूरी पर स्थित है इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों के आवागमन के काफी कठिनाई होने की संभावना है क्योंकि एनएच 31 के फोर लाइन होने के बाद वाहनों का आवागमन काफी तेज हो जाएगा और रेलवे परिसर एवं उत्तर में स्थित आबादी को रोड क्रॉस करने में काफी कठिनाइयां होगी अगर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण एनएच 31 पर किया जाता है तो एनएच 31 पर आम लोगों के दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएगी मौके पर जाप युवा परिषद नगर अध्यक्ष सुमित कुमार छात्र परिषद नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार युवा शक्ति जिला सचिव के विजय शर्मा कोऑपरेटिव कॉलेज जॉक अध्यक्ष पद् के उम्मीदवार जीवन कुमार , राहुल कुमार , रोशन कुमार,संतोष कुमार,समेत कई गणमान्य लोग वहां शामिल थे ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed