जिस मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति, वहां सुध लेने पहुंचे जनकराम, पुलिस ने दावा—गिरोह तक पहुंच गई है पुलिस

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. गोपालगंज. हथुआ थाना क्षेत्र के लाला के बरी गांव के मंदिर से 12 फरवरी की रात चोरी की गयी राधा कृष्ण की दुर्लभ व बेशकीमती मूर्ति का असली चोर पकडने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है. गोपालगंज के सांसद सांसद जनक राम के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधित्व मंडल रविवार को गांव पहुंच कर चोरी की घटना मामले में संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों से ली। सांसद जनक राम ने अधिकारियों से भी बात कर तत्काल मूर्ति बरामदगी की दिशा में प्रयास करने का निर्देश दिया। पुलिस ने सांसद से दावा किया है कि पुलिस मूर्ति की चोरी करने वाले गिरोह तक पहुंच गयी है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने मंदिर के व्यवस्थापक विपिन बिहारी श्रीवास्तव व उनके परिजनों से मिल कर सांत्वना भी दी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार,रामाजी साह,अनूप श्रीवास्तव,मंटू गिरी,प्रकाश लाल श्रीवास्तव,मकसुदन सिंह कुशवाहा,पारस सिंह,सत्येन्द्र शर्मा, मंटू मोदनवाल,पप्पू सिंह आदि थे। ज्ञात हो कि मूर्ति चोरी के बाद स्थानीय पुलिस की नींद उड़ गयी है। एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद के नेतृत्व में गठित अधिकारियों की टीम गोपालगंज,सीवान सहित सीमावर्ती यूपी में भी छापेमारी कर रही है। चोरों के स्थानीय लिंक को भी चिन्हित किया जा रहा है।

आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने अब तक आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मंदिर की स्थापना वर्ष 1925 में गांव के विंदेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने किया था। मंदिर में पूजा अर्चना  के साथ-साथ सालों भर छठिहार,झूलन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। मंदिर के स्थापना की शताब्दी वर्ष में एक भव्य भक्तिमय कार्यक्रम कराने की भी योजना ग्रामीणों की थी।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com