गोपेश्वर कॉलेज में फर्जी मतदान की आशंका से कॉलेज प्रशासन अलर्ट, लडकियों के मूड से तय होगा जय विजय

संवाददाता, बिहार कथा. हथुआ।
गोपालगंज के हथुआ स्थि​त गोपेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कॉलेज के ब्वायज कॉमन रूम में बनाए गए तीन बूथों पर सभी 3297 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी डा मनोज कुमार ने बताया कि तीनों बूथ विषयवार बनाए गए हैं। बूथ नंबर एक पर बॉटनी,जूलॉजी,फिजिक्स,केमिस्ट्री के सभी सत्र छात्र-छात्राएं वोट देंगे। जबकि बूथ नंबर दो पर इकोनॉमिक्स,हिस्ट्री,फिलॉस्फी तथा बूथ नंबर तीन पर जियोग्राफी,पॉलिटिकल साइंस,मैथ,हिन्दी,संस्कृत,उर्दू,इंग्लिश के सभी सत्र के छात्र छात्राएं मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को बैलेट पेपर छोड़ कर सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। मतगणना व चुनाव परिणाम 20 फरवरी को निकलेगा। चुनाव को लेकर कॉलेज में प्राचार्य डा बैकुंठ पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर तथा प्रो अरशद मसूद हाशमी को डिप्टी रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। जबकि डा मनोज कुमार,डा महेश चौधरी व डा चंद्रविजय पूर्ति को असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है। ?
वहीं गोपेश्वर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के फर्जी मतदान की भी आशंका है, इसलिए कॉलेज प्राशासन का वोटरों पर  कड़ी नजर रहेगी। वैध पहचान पत्र के अलावा किसी भी प्रकार से फर्जी तरीके से वोट देने की कोशिश करने वाले छात्रों पर प्राथमिकी व जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश चुनाव कर्मियों को दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए  सहायक रिटर्निंग आफिसर डा मनोज कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा भी संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है।

फ़ाइल फ़ोटो

आकड़ों  के अनुसार छात्र संघ चुनाव में कुल 3297 वोटरों में छात्राओं की संख्या 75 फीसदी है,अर्थात 2440 छात्राएं वोटर हैं। मतदाताओं में साइंस संकाय में 717 छात्राएं व 454 छात्र तथा आर्टस संकाय में 1723 छात्राएं व 403 छात्र शामिल हैं। ज्ञात हो कि गोपेश्वर कॉलेज में अभाविप के प्रत्याशी आठ पद निर्विरोध  चुने जा चुके हैं। जबकि तीन पदों पर अभाविप व छात्र राजद के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। अध्यक्ष पद पर आनंद कुमार सिंह व अरविन्द कुमार यादव,सचिव पद पर नीतीश कुमार व कृष्णा कुमार,कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार पांडेय व विनिता कुमारी क्रमश: अभाविप व छात्र राजद की ओर से आमने-सामने हैं।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com