बेगूसराय : जिले में नही थम रहा अपराध तो बेगूसराय पुलिस कर रही है अनाप सनाप

बेगूसराय (अजय शास्त्री) – सुबे में जहां पूरे प्रदेश में अपराधियों का टाडब देखने को मिल रहा है वहीं बेगूसराय जिले में पुलिस कप्तान आदित्य कुमार के आगमन को लेकर पिछले छह माह से अपराधियों बेगूसराय में नंगा नाच कर रही है।और पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय विशेष जाति को टार्गेट कर रहे हैं।बताते चले कि गुरूवार को पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता कर जहां लड्डू लाल हत्या काड का व नगर थाना क्षेत्र स्थित महमद पूर में अपराधियों ने युवक को गोली मार हत्या की व डाॅ सुशील कुमार स्टेशन रोड स्थित को जहां अपराधियों ने रंगदारी टैक्स नहीं देने हाथापाई व जान से मार देने की धमकी दी।और पुलिस ने बताया कि छह व्यक्ति को पार कर पूरे शहर में हो रही अपराधी घटना का खुलासा किया और कहा कि हमें बदनाम करने के लिए व मेरा स्थानातरन करने के लिए कुछेक प्रकार व् नेता और अपराधी स्थानांतरण करवाने के क्राइम कर क्राइम नन् स्टोप कर रहे है।और बहुत जल्द पत्रकार व नेता भी हिरासत में ,यात हो कि अपराध नही थमने के कारण बेगूसराय पुलिस बौखला सी गई खुदा पुलिस कप्तान कभी मीडिया क्रर्मी को गाली दे देते है।और बाद में फिर माफी मांगने लगते है।तो कभी निर्दोष व्यक्ति को पकर कर थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर पुलिस बेकसुरो को फंसाने और कसूरवार को सरेआम शहर में अपराध करने के लिए प्रोत्साहित करते है।हालाकि सूत्र बताते है कि इन दिनों शहर में पुलिस स्वयम अपराध कर रही है और करवाती है।ग्यात हो कि पिछले दिनों निमाचंपूरा क्षेत्र में शराब से भरी कंटेनर पुलिस प्रतीक है और लाइनर भी पकराता है परंतु अपराधी पुलिस गिरफ्तार से बाहर भाग जाता है।वही दुसरी और मुफ्सील थाना अंतर्गत शराब पकराती है परंतु माफिया फरार चल रहे है।रिफाइनरी ओपी अंतर्गत पुलिस कप्तान स्व एक सीमेंट गोदाम से शराब से भरी ट्रक पकरते है और गोदाम मालिक को भी पकाते हैऔर परंतु पुलिस एफआईआर में गोदाम के गार्ड पर आरोप थोप दिया जाता है इसे सीर्ध होता है कि पुलिस कितने स्कीयता से काम कर रहे है।लोगों में जनाक्रोश है कि अगर शहर में अपराधी पर नहीं लगेगा लगाम, बेकसूर को जब तक पुलिस फसाकर जेल भैजने का जब तक पुलिस करते रहेगी ,तब तक शहर में क्यों ना हो अपराधी बे लगाम।बेगूसराय जिले के पुलिस के इस रवैये से लोग परेशान दिख रहे है वही पुलिस पर आरोप भी लगा रहे है। लोगों में यह बात खल रही है कि शहर में गोली की घटना हो या शराब की पुलिस आरोपीत मोबाईल काॅल डीटेस नही निकाल रही है और अगर पुलिस मोबाईल का काॅल डिटेल्स निकालती है तो फिर उसे सूचना के द्वारा क्यों नही साझा करती है।शुक्र ये भी बताते है कि बेगूसराय पुलिसकर्मी अपनी नाकामी छुपाने के लिए जिले राजनितिक करते और जबरन प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया क्रर्मी का कैमरा बंद करवाकर लोकतंत्र के चौथे अस्थम पर भी हमला करते है जिससे पुलिस कप्तान इस भसना से जनादेश अखबार के ब्यरो प्रमुख अजय शास्त्री ,सरज़मीं हिन्दी साप्ताहिक अखबार के सम्पादक संजय मेहता , पत्रकार जीवेश तरुण ,पत्रकार राजीव झा ,भाजपा लघु उद्योग के जिला अध्यक्ष आनन्द राज उर्फ रौशन, भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष हिमांशु कुमार, प्रदीप पाठक, रत्नेश गौतम ने भरतसना कि और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पुलिस अनाप सनाप कर रही है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com