बेगूसराय : धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

बीहट-(बेगूसराय) – क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में शिव पार्वती विवाहोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । संध्या कालीन मंदिर परिसर में विभिन्न रूपों में बारातों व गाजे बाजे के साथ बारात निकाली गई । महाशिवरात्रि के मौके पर गांव के खेमकरणपुर , इब्राहिमपुर , महना ,कसहा , बरियाही ,चानन , सिमरिया आदि गांव में स्थित शिवालयों में जल चढाने वाले श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा । बीहट वार्ड नंबर 16 में महाशिवरात्रि के मौके पर अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है । इधर सिमरिया गंगा तट स्थित सर्वमंगला आश्रम स्थित शिव मंदिर में दरभंगा , मधुबनी , समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु देर तक लाइन में लगकर शिव लिंग पर जल अर्पण करते देखे गए । इस मौके पर सिमरिया महाकुंभ के प्रेरणा स्रोत करपात्री अग्निहोत्री परमहंस संत शिरोमणि स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन चतुर्दशी निशीथकाल ब्यापनी है । उन्होंने कहा कि जिस वर्ष उभय दिन निशीथकाल में चतुर्दशी व्याप्त हो तो दूसरे दिन महाशिवरात्रि व्रत लेनी चाहिए । जहां तक संभव हो सके जलाभिषेक भी करनी चाहिए । शिव भक्त को इन दिन रुद्राभिषेक करने से विशेष लाभ होता है । जब तक शिवरात्रि का व्रत में रहे शिव का स्मरण करते रहे । शिव के स्मरण मात्र से ही सभी पाप नष्ट हो जाते हैं ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com