सीवान : डीएवी कॉलेज गेट पर छात्रों ने किया प्रिंसिपल का घेराव

जीरो प्रतिशत उपस्थिति पर चुनाव कराने की कर रहें थे छात्र मांग

लगभग तीन घंटे तक आइसा के बैनर तले छात्रों को गेट पर रोका

पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मांग पत्र देकर हटे छात्र

सीवान . शहर के डीएवी स्नाकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर आइसा छात्र संघ के बैनर तले छात्रों नेप्रिंसिपल डॉ अजय कुमार पंडित का घेराव कर नारेबाजी किया . छात्रों की मांग थी कि विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ के चुनाव में चुनाव लड़ने की बाध्यता 75 प्रतिशत को उपस्थिति को खत्म किया जाए . छात्रों ने प्रिंसिपल सेमांग किया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की तरह सीवान में भी शून्य प्रतिशत उपस्थिति पर छात्रों को चुनावलड़ने दिया जाए दिया जाए. छात्रों ने करीब तीन घंटे तक प्रिंसिपल को गेट पर रोके रखा. प्रिंसिपल श्री पंडित ने इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक को दिया.सुचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,अरुण कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर काफी संख्सा में बलों के साथ पहुंचे तथा उनको समझाया.काफी समय के बाद छात्रों ने जीरो प्रतिशत उपस्थिति पर चुनाव कराने की मांग पत्र प्रिंसिपल को दिया. आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने कहा कि अगरकी मांगों पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार नहीं करता है तो रविवार को किसी छात्र का चुनाव में मतदान नहीं करने देंगें. साथ ही आरोप लगाया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 80 प्रतिशत महाविद्यालयों में 1 दिन भी कक्षाएं नहीं चली है . उस परिस्थिति में 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता उचित नहीं है . उन्होंने प्रिसिपल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने मनपसंद लोगोंकी उपस्थिति 75 प्रतिशत बढ़ाकर उन्हें चुनाव में मदद कर रहें हैं.प्रिसिपल श्री पंडित ने छात्र संघ के नेताओं केआरोप को गलत बताते हुए कहा कि शनिवार को आइसा के नेता दो छात्रों का नाम लेकर कार्यालय में आए थे. वे दोनों छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक करने का दबाव बनाने लगे.जब मैंने इंकार किया तो शनिवार को घेराव करने की धमकी देकर चले गए.छात्रों की मांग पर श्री पंडित ने कुलपति से बात कर बताया कि अभी कुलपति से बात हुई है विश्वविद्यालय इस संबंध में कोई पुनर्विचार करने वाला नहीं है






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com