हथुआ कॉलेज में बेटियां तय करेंगी छात्र संघ चुनाव के उम्मीदवारों का भविष्य

छात्र संघ चुनाव में कुल 3297 वोटरों में 2440 छात्राएं
75 फीसदी वोटर छात्राएं,लेकिन उम्मीदवारी में पीछे

सुनील कुमार मिश्र, बिहार कथा , हथुआ
गोपेश्वर महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव में महिला सशक्तिकरण का असर सिर चढ़ कर बोलेगा। छात्र संघ चुनाव में छात्राएं इस बार किंग मेकर की भूमिका में रहेंगी। छात्राओं की संख्या को देखते हुए यह तो तय माना जा रहा है कि जो उम्मीदवार छात्राओं का विश्वास जीतने में सफल हो गया,वह छात्र संघ का नेतृत्व करेगा। आकड़ों के अनुसार छात्र संघ चुनाव में कुल 3297 वोटरों में छात्राओं की संख्या 75 फीसदी है,अर्थात 2440 छात्राएं वोटर हैं। कॉलेज में प्रकाशित मतदाता सूची पर गौर करें तो साइंस संकाय में 717 छात्राएं व 454 छात्र तथा आर्टस संकाय में 1723 छात्राएं व 403 छात्र शामिल हैं। हालांकि इस आकड़े के बावजूद दिलचस्प बात यह है कि अपनी उम्मीदवारी को लेकर छात्राएं पूरी तरह उदासीन हैं। उम्मीदवारी को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा चलाए जा रहे नामों में अब तक किसी छात्रा का नाम खुल कर सामने नहीं आया है। सभी महत्वपूर्ण पदों पर छात्र ही अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं। हालांकि कुछ छात्र संगठन छात्राओं को उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करने की दिशा में मंथन कर रहे हैं। ताकि छात्राओं का एक मुश्त वोट हासिल कर सकें। उधर छात्राओं का कहना है कि कैंपस में अनुशासन,सुरक्षा,सम्मान व शैक्षणिक माहौल कायम रखने की दिशा में पहल करने वाले छात्र संगठन को ही वे अपना मत देंगे।

11 को होगा नामांकन

कॉलेज में 11 फरवरी को विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जाएगा। पांच फरवरी को मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की गयी है। जिसके बाद आठ फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमिटी द्वारा संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को पूरी की जा रही है। कमिटी में प्राचार्य डा बैकुंठ पांडेय को रिटर्निंग ऑफिसर तथा प्रो अरशद मसूद हाशमी को डिप्टी रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। जबकि डा मनोज कुमार,डा महेश चौधरी व डा चंद्रविजय पूर्ति को असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com