पिकअप वैन ने भाई-बहन को रौंदा,मौत

लाइन बाजार-कुचायकोट मुख्य मार्ग पर ब्रह्माइन मोड़ के समीप एक तेज पिकअप वाहन ने साइकिल सवार भाई-बहन को रौंद…
लाइन बाजार-कुचायकोट मुख्य मार्ग पर ब्रह्माइन मोड़ के समीप एक हृदय विदारक घटना में तेज पिकअप वाहन ने साइकिल सवार भाई-बहन को रौंद डाला। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाइन बाजार- कुचायकोट सड़क को जाम कर दिया। वहीं आगजनी करते हुए हंगामा किया। मृत बहन मुस्कान कुमारी तथा भाई भोला साह उचकागांव थाने के ब्रह्माइन गांव के रितेश साह के पुत्र-पुत्री थे। सड़क जाम रहने घंटों आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने पिक अप के चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे उचकागांव के बीडीओ संदीप सौरभ,थानेदार राजीव नंदन सिन्हा,पूर्व मुखिया पिन्टू सिंह,पूर्व जिला पार्षद मोहन प्रसाद आदि लोगों ने गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की । लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। गुस्साए लोग मृत भाई-बहन के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रह्माइन गांव के रितेश साह की पुत्री मुस्कान तथा पुत्र भोला साह साइकिल पर सवार होकर लाइन बाजार कोचिंग करने जा रहे थे । इस दौरान लाइन बाजार-कुचायकोट मुख्य मार्ग के ब्रह्माइन मोड़ के समीप एक तेज पिकअप वाहन ने दोनों को कुचल दिया। दोनों को कुचलने के बाद पिकअप वैन वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा कर दुघर्टना ग्रस्त हो गई। सड़क जाम कर आगजनी कर रहे ग्रामीणों ने पिकअप पर रखे गए बिजली के केबल को आग के हवाले कर दिया। थानेदार राजीव नंदन सिंन्हा ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है।
Related News

इंस्पेक्टर विरेन्द्र कुमार को मिली हथुआ थानाध्यक्ष की कमान
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.गोपालगंज. आखिरकार हथुआ थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार का तबादला हो ही गया.Read More

जानिये क्या हुआ जब हथुवा में जब हेलिकॉप्टर से पहुंचा दुल्हा
सुनील कुमार मिश्र, बिहार कथा (हथुआ/गोपालगंज)। मंगलवार की शाम कस्बाई शहर हथुआ के ऊपर आसमान मेंRead More
Comments are Closed