बेगूसराय : अपराधियों का तांडव व्यवसाय की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय : बेखौफ अपराधियों ने दिन के 12 बजे के आसपास पानी प्लांट के मालिक पर फायरिंग कर रतनपुर निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ लड्डू लाल (46) की हत्या गोली मारकर कर दी. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के चट्टीरोड की है. गोली लगने के बाद घायलावस्था में भी लड्डू लाल ने बहादुरी का परिचय दिया और अपराधी को लगभग 200 मीटर तक खदेड़ा. इसके साथ ही आसपास के लोग भी अपराधियों का पीछा करने लगे मगर अपराधी भागने में सफल हो गया. बताते चलें कि हालांकि अपराधी अपनी मोटर साइकिल, हेल्मेट व चप्पल छोड़कर भागने को मजबूर हो गया.पुलिस इस गाड़ी की मदद से अपराधियों के छानबीन मे जुट गई । बताते चलें कि अपराधी को पीछा करने के क्रम मे ही जो गोली लगा था उससे घायल अवस्था मे रोड पर ही गिर गये तब वहां के ग्रामीणों ने इसके बाद घायल को मोटर साइकिल से एक निजी अस्पताल पहुंचा दिया. जहां से अत्यधिक स्थिति खराब देखकर घायल को रेफर करने पर उसे अमृत जीवन अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस बीच उन्हें देखने बड़ी संख्या में रतनपुर व आसपास के लोग पहुंच गए. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री है जो छोटे-छोटे बच्चे हैं। बताया जाता है कि रतनपुर निवासी लड्डू लाल पानी प्लांट पर बैठे थे तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचा और गोली मारकर फरार हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया जिसके बाद अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन कुछ लोग इसे जमीन विवाद से जोड़कर इस कांड को देख रहे हैं। घटना की सूचना पर रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है और अपराधी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इधर जानकारी मिलते ही एसएसपी आदित्य कुमार ने नगर, मुफस्सिल थाना व मटिहानी थाना पुलिस को अलर्ट किया. लेकिन अपराधी भागने में कामयाब हो गया.मगर बताते चलें कि स्थिति जो भी हो ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन बेगूसराय मे एक भी हत्या , लूट की घटना नहीं घटी हो । मगर लोगों मे यहां तक चर्चा है कि जिलें मे कोई सुरक्षित नहीं है । खुलेआम विधायक पर गोलीबारी की जाती है । माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए मंच के नजदीक युवक का पहुंच जाना कितना शेफ है शहरवासी ये जान पड़ता है । घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर निवासी व पूर्व मेयर संजय सिंह, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, भाजपा नेता व अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, व्यवसायी अजीत कुमार, संजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंच गए. सबके चेहरे पर मायूसी छायी थी ।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com