सऊदी अरब गए गोपालगंज के युवक की मौत

गोपालगंज. स्थानीय प्रखंड के पंचायत राज फुलगुनी नारायणपुर पुर मौजे गांव एक युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में सऊदी अरब के हपुप में हो गई । इसकी सूचना मिलते ही उसके घर व गांव में मातम पसर गया। मृतक नारायणपुर मौजे निवासी स्व. रामजीत सिंह का पुत्र विजय कुमार सिंह था। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति 2 अप्रैल 2016 को रोजी रोजगार के लिए सऊदी के दल्लाह कंस्ट्रक्शन में कारपेंटर के पद पर काम करने के लिए गया था। उसकी अंतिम बार 18 दिसंबर की रात में बात हुई थी। उसने घर पर रुपए भेजने की बात कही थी। 19 दिसंबर की सुबह में फ़ोन करने पर उनके साथ रहने वाले दोस्त ने उसकी तबीयत खराब होने की बात बताई। बाद में दोस्त ने उसके पति के अस्पताल में होने की बात कही। गांव के ही सऊदी में रहने वाले एक युवक से संपर्क कर उसे पता लगाने के लिए भेजा गया। सोमवार की देर शाम युवक ने सऊदी से फोन कर बताया कि विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। उसका शव वहां के एक थाने में रखा गया है। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी सुनीता देवी दहाड़ मार कर रो रही थी। मृतक की बहन रिंकू देवी ने बताया कि दो बहनों में इकलौता भाई था। जिसके कंधे पर पूरे परिवार का भार था। मृतक के पांच बच्चे हैं । मौत की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया महम्मद कुरैश ने फौरन एक बोरा चावल, एक बोरा गेहूं व नगद एक हजार रुपये की मदद की। परिजन अब शव लाने की तैयारी में जुट गए हैं।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com