सऊदी अरब गए गोपालगंज के युवक की मौत
गोपालगंज. स्थानीय प्रखंड के पंचायत राज फुलगुनी नारायणपुर पुर मौजे गांव एक युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में सऊदी अरब के हपुप में हो गई । इसकी सूचना मिलते ही उसके घर व गांव में मातम पसर गया। मृतक नारायणपुर मौजे निवासी स्व. रामजीत सिंह का पुत्र विजय कुमार सिंह था। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति 2 अप्रैल 2016 को रोजी रोजगार के लिए सऊदी के दल्लाह कंस्ट्रक्शन में कारपेंटर के पद पर काम करने के लिए गया था। उसकी अंतिम बार 18 दिसंबर की रात में बात हुई थी। उसने घर पर रुपए भेजने की बात कही थी। 19 दिसंबर की सुबह में फ़ोन करने पर उनके साथ रहने वाले दोस्त ने उसकी तबीयत खराब होने की बात बताई। बाद में दोस्त ने उसके पति के अस्पताल में होने की बात कही। गांव के ही सऊदी में रहने वाले एक युवक से संपर्क कर उसे पता लगाने के लिए भेजा गया। सोमवार की देर शाम युवक ने सऊदी से फोन कर बताया कि विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है। उसका शव वहां के एक थाने में रखा गया है। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। पत्नी सुनीता देवी दहाड़ मार कर रो रही थी। मृतक की बहन रिंकू देवी ने बताया कि दो बहनों में इकलौता भाई था। जिसके कंधे पर पूरे परिवार का भार था। मृतक के पांच बच्चे हैं । मौत की सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया महम्मद कुरैश ने फौरन एक बोरा चावल, एक बोरा गेहूं व नगद एक हजार रुपये की मदद की। परिजन अब शव लाने की तैयारी में जुट गए हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed