गोपालगंज : जनाधार जुटाने गांव चली कांग्रेस

बिहार कथा. बैकुंठपुर ( गोपालगंज). गोपालगंज के बैकुंठपुर में कांग्रेस चला गांव की ओर कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक बांसघाट मसूरियां में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. इस दौरान पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन करने, सदस्यता अभियान चलाने और केन्द्र सरकार की मनमानी से ग्रामीणों को अवगत कराने की बात कही गई ! बांसघाट मंसुरियां का पंचायत अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद यादव को मनोनीत किया गया. बंका महतो ओर रामेश्वर प्रसाद को पंचायत उपाध्यक्ष, कमल प्रसाद यादव को सचिव मनोनीत किया गया. 21 सदस्यीय कमेटी का गठन कर मनोनीत सदस्यों को संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई. संरक्षण मंडल में सिकंदर साह सरपंच को पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई. मौके पर शशिभूषण तिवारी, अशोक तिवारी, बनवारी मियां, मोहम्मद कियामूदिन, सत्यनारायण राय, बिनोद सिंह, शंभू तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed