गोपालगंज के बदरजीमी में बांस की कोठी से मिला फेंका हुआ नवजात
मीरगंज. मीरगंज थाने के बदरजीमी के वार्ड संख्या 16 में स्कूल के समीप बांस की कोठी से सोमवार की सुबह लवारिस हालत में एक नवजात को बरामद किया गया। नवजात को महज एक छोटे से कपड़े में लपेट कर बांस की कोठी में फेंक दिया गया था। सोमवार की अहले सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो बांस की कोठी से बच्चे की रोने की आवाज सुनी। वहां लोगों की भीड़ लग गई। संयोग यह था कि कड़ाकें की ठंड के बाद भी नवजात जीवित था। बाद में गांव के ही गरजू मांझी की पत्नी ने नवजात को उठा कर कलेजे से लगा लिया। आनन-फानन में उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर किया गया। जहां नवजात का उपचार चल रहा है। गरजू मांझी ने बताया कि उनकी पत्नी को तीन बेटियां हैं। नवजात का मिलना उनके लिए वरदान है। पालन पोषण करूंगा। इधर,इस घटना की चर्चा बदरजीमी बाजार सहित समूचे इलाके में हो रही है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना लोग हतप्रभ हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed