30 बेड वाले अस्पताल से रात भर रेफर होते रहे नवजात, मंजीत सिंह ने कहा- मंगल पांडे दिखाएं व्यक्तिगत रुचि

यह एरिया बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां के विधायक भाजपा के बिहार प्रदेश उपाध्क्ष मिथलेश कुमार तिवारी हैं. प्रदेश के स्वास्थ मंत्री भी भाजपा के कोटे से मंगल पांडे हैं और वे गोपालगंज के प्रभारी मंत्री भी हैं. इसके बाद भी यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त सुविधाओं का आधार है

बिहार कथा.गोपालगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में जन्म लेने वाले नवजात शिशु रविवार की रात एक -एक कर रेफर होते गए। कुल चार शिशुओं को पिछले बारह घंटे के दौरान यहां से सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया है। दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के अनुसार हालांकि यह मामला सिर्फ रविवार की रात की ही नहीं , बल्कि प्रतिदिन यहां से नवजात शिशुओं को एनआईसीयू चिकित्सा के लिए रेफर करने के मामले सामने आते हैं। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर 30 बेड वाले इस अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर की सुविधा मुहैया कराई गई है। लेकिन एनआईसीयू की सुविधा के लिए नवजात शिशुओं को तत्काल सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया जाता है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं व सामान्य से कम वजन वाले शिशुओं को एनआईसीयू में रखा जाता है। ताकि उनका ग्रोथ बढ़ाया जा सके। पांच जिलों की सीमा पर अवस्थित इस अस्पताल में एनआईसीयू के लिए शिशु को रेफर कर दिया जाता है। सीमावर्ती सारण , पूर्वी चंपारण , सिवान तथा मुजफ्फरपुर जिलों के कई गांवों के मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिलाओं को यहां भर्ती कराया जाता है। इस अस्पताल में प्रतिदिन 25 से 30 गर्भवती महिलाओं का प्रसव होता है। जिनमें 25 फिसदी बच्चों का वजन सामान्य से कम होने की स्थिति में एनआईसीयू के लिए सदर अस्पताल भेजा जाता है। जिला मुख्यालय पहुंचते-पहुंचते कई नवजात शिशुओं की हालत बिगड़ जाती है। यहां पर प्रसव विशेषज्ञ महिला चिकित्सा की पदस्थापना नहीं होने की स्थिति में ऑपरेशन से प्रसव नहीं कराया जाता है। ऐसी स्थिति में कई प्रसव पीड़िताओं को भी प्रतिदिन रेफर किया जाता है। प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं व उनके परिजनों को इन समस्याओं से जूझना पड़ता है। हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि पर्याप्त संसाधनों की बदौलत प्रसव पीड़िताओं का बेहतर इलाज किया जाता है। संसाधन के अभाव में प्रसव पीड़िता व नवजात शिशुओं को यहां से रेफर करने की बात भी उन्होंने स्वीकार किया

बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा, मंगल पांडे दिखाएं व्यक्तिगत रुचि

ज्ञात हो कि यह एरिया बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां के विधायक भाजपा के बिहार प्रदेश उपाध्क्ष मिथलेश कुमार तिवारी हैं. प्रदेश के स्वास्थ मंत्री भी भाजपा के कोटे से मंगल पांडे हैं और वे गोपालगंज के प्रभारी मंत्री भी हैं. इसके बाद भी यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त सुविधाओं का आधार है. इस संबंध में जदयू के वरिष्ठ नेता और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत सिंह का कहना है कि एक साथ अनेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन तो कर दिया गया, लेकिन इसमें सुविधाओं का अभाव है. जब तक पर्याप्त मेडिकल इफ्रांस्ट्राक्चर उपलबध नहीं होगी, हालत नहीं सुधरेगे. मंजीत सिंह ने कहा कि इस संबंध में स्वास्थ मंत्री को पत्र भी लिखने वाले हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे इस मामले में व्यक्तिगत रूप से रुचि दिखाएंगे, जिससे बैकुंठपुर की जनता को चिकित्सकीय सुविधा का पूरा लाभ मिल सकें.






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com