थाने पहुंचकर बोली मां- नशे में धुत बेटा कर रहा जबर्दस्ती, मैंने मार डाला

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क, गया.
पटना. बिहार में शर्मशार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शराबबंदी में भी शराब के नशे में धुत एक बेटा घर में घुसकर अपनी मां की इज्जत लुटने की कोशिश कर रहा था. मां ने बेट के दुष्कर्म से बचाने के लिए तेज हथियार से हमला कर बेटे की हत्या कर दी और पुलिस के सामने स्वीकार किया कि हां, मैंने अपने बेटे को मार डाला। घटना गया जिले के भदवर थाने की नंदई पंचायत स्थित बेनीनगर गांव की है, जहां रविवार की देर रात सुरेंद्र बसखोर की उसकी मां ने ही तेज धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के समक्ष मृतक की मां ने खुद ही अपने बेटे की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। मृतक का नाम सुरेंद्र बसखोर बताया जा रहा है, उसकी मां चांद देवी का आरोप है कि उसका बेटा सुरेंद्र नशे की हालत में था और उसके साथ जबर्दस्ती कर रहा था। इसकी वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा। मौके पर पहुंची भदवर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, चांद देवी के तीन लड़के हैं। तीन लड़कों में सबसे बड़ा सुरेंद्र बसखोर है। चांद देवी का कहना है कि रविवार की देर रात उसका बेटा सुरेंद्र नशे की हालत में आया और उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा। इस पर उसने अपने बचाव के लिए उस पर मोटी लकड़ी से सिर पर हमला कर दिया। इससे कुछ ही क्षण में उसकी मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि चांद देवी के परिवार के अन्य सदस्य घर से फरार हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक की मां ने अपना अपराध स्वीकार किया है। मौके से एक लकड़ी बरामद कर ली गयी है। हालांकि, सिर पर किसी धारदार हथियार का निशान प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है।मामले की छानबीन की जा रही है। गांववालों का यह भी कहना है कि तीन दिन पहले सुरेंद्र व उसकी पत्नी के बीच मारपीट हुई थी। सुरेंद्र की पत्नी को चोटें भी आयी थीं। इस बात से वह खफा होकर मायके चली गयी थी। मृतक के दो बच्चे भी हैं।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com