बिहार में 10 वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या!

कटिहार/पटना। गाय चराने के दौरान गाय मकई खेत मे जाने के कारण एक 10 वर्षीय बच्चे की पिट पिट कर हत्या! मामला बिहार के कटिहार ज़िले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिसिया गांव की है। लगभग 4 बजे मोहम्मद अली पिता जमील अपने गाय को चराने बहियार गया था कि अचानक गाय उसी गांव के तीर्था सिंह के खेत मे चला गया ,जिस पर भड़कते हुए तीर्था ने बच्चे के गले मे गमछा डाल कर पटक पटक कर मार डाला। घटना की सूचना पाकर गांव वाले दौड़ कर गए और तीर्था को भी बुरी तरह से मारपीट किया। जिसे कोढ़ा अस्पताल से कटिहार सदर रेफर किया गया। गांव में दोनों तरफ से तनाव ब्याप्त है ।थानाध्यक्ष वस्तुस्थिति पर पैनी नज़र बनाये हुए है. source social media
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed