गोपालगंज: विश्व विकलांगता दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिता, इन छात्र-छात्राओं ने मारी बाज़ी

पंचदेवरी(गोपालगंज).जिले के पंचदेवरी प्रखंड में विश्व विकलांगता दिवस पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सह इंटरमीडिएट कॉलेज जमुनहा में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रखंड के अन्य विद्यालय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सह इंटरमीडिएट कॉलेज छितौना व उत्क्रमित मध्यविद्यालय खाल गांव के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। काफी रोमांचक प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी दिलचस्पी भी दिखाई। इस दौरान, विभिन्न प्रतियोगिताओं में पेंटिंग में उज्ज्वल कुमार मिश्रा,गायन में वशिष्ठ कुमार,क्विज़ में उपेंद्र कुमार राम,खेल में गजेंद्र कुमार सिंह व लेखन में उपेंद्र कुमार राम ने बाजी मारी। इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य हरिशंकर राय,डॉ दुर्गा चरण पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विजेता छात्र
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed