Gopalganj के Hathua में पुलिया निर्माण में खुलेआम धांधली
बिहार कथा गोपालगंज – हथुआ ब्लाक में हथुआ पंचायत भवन से जुडवनी तक बनाने वाली सड़क के बीच दो तीन छोटी छोटी पुलिया बन रही है . इस पुलिया के निर्माण में भारी घपला हो रहा है ठीकेदार कंक्रीट और सीमेंट बचाने के लिए ढलाई के बीच में ईट डाल रहा है. पुलिया का कंस्ट्रक्शन अहिरौली गांव के पास हो रहा है. संभवत ठेका करहिवां के मंजे तिवारी और छोटू तिवारी का है, मुख्य ठेकेदार ने मनीछापर के कादिर मियां को ठेका दिया है. सारा काम कादिर मिया पूरा करवा रहे हैं…काम ऐसा करवा रहे है कि पुल साल भर भी न चले.ठेकेदार निर्भय होकर पुलिस के बेसमेट दिवार में दो—तीन रादा ईट बिछवाया है. इससे ठेकेदार को लाभ तो मिलेगा लेकिन पुलिया ज्यादे दिन तक नहीं चलेगी . प्रमाण के लिए लाइव वीडिओ। https://youtu.be/QSk78-xiCGo
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed