गोपालगंज : खुले में शौच पर निगरानी वाले सरकार फरमान पर नियोजित शिक्षकों ने खोला मोर्चा

बिहार कथा.गोपालगंज.खुले में शौच करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के खिलाफ परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने मोर्चा खोल दिया है। सरकार के इस निर्णय से बिफरे संघ ने बुधवार को स्थानीय शिक्षा विभाग के परिसर में बैठक की। शिक्षकों ने कहा कि दो दिनों के अंदर अगर इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया जाता तो उच्च न्यायालय में याचिका तो दायर की ही जाएगी, वहीं सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा। जिलाध्यक्ष नीलमणि शाही ने कहा कि आरटीई के प्रावधानों के अनुसार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में सरकार यह बताए कि खुले में शौच करने वालों को रोकना कौन सा शैक्षणिक कार्य है। प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि खुले में शौचमुक्त राज्य घोशित कराकर अपनी पीठ थपथपाने की मंशा रखने वाली सरकार सूबे के आईएएस अधिकारी, विधायकों और सांसदों के साथ जनप्रतिनिधियों को इस कार्य में क्यों नहीं लगाना चाहती। उन्होंने कहा कि शौच करने वाली महिलाओं की फोटो खींचने पर शिक्षकों की हत्या भी हो सकती है। इसका जिम्मेवार कौन होगा। शिक्षक स्वच्छता अभियान का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं लेकिन सरकार शिक्षकों के प्रति गंदी सोच रखती है। गरीब लोगों की मजबूरी का भी मजाक उड़ा रही है। बैठक में विवेक राय, विजय यादव, दीनानाथ साह, नीलेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार, शिवेन्द्र कुमार, प्रतिभा तिवारी, आशा पाठक, शोभा कुमारी सहित कई शिक्षक थे।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com