सीवान : शराब के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार
बड़हरिया थाना छेत्र के माधोपुर गाँव से एक जेनरल स्टोर के दुकान से 22 बोतल फ्रूटी शराब व 3 बोतल रॉयल स्टैग बिदेशी शराब साथ ही उसी दुकान पर मोजुद एक वयक्ति के झोले से 3 फ्रूटी शराब को बड़हरिया पुलिस ने बरामद किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि माधोपुर गाँव में एक जनरल स्टोर की दुकान पर शराब की बिक्री तेजी से हो रही है थाना प्रभारी के आदेश पर बड़हरिया पुअनी देवेन्द्र पण्डित दलबल के साथ माधोपुर गाँव पहुंचे तो देखा कि उक्त दुकान के पास लोग मौजूद है पुलिस की गाड़ी को देखते ही शराबी भागने लगे पुलिस ने एक युवक को दौरा कर पकड़ा पकड़े गए युवक का नाम प्राण मिश्रा है उसके पास से एक झोला मिला जब झोला की तलाशी ली गई तो उसमें से तीन फ्रूटी शराब 180ml बरामद हुआ उसी की निशानदेही पर इंदु देवी की दुकान की जब तलाशी ली गई तो 180 ml की 22 फ्रूटी शराब व 375 ml की 3 रॉयल स्टैग बिदेशी शराब बरामद हुआ पुलिस ने दुकान के मालिक धर्मेंद्र साह की पत्नी इंदु देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि वही उसका पति धर्मेंद्र सह फरार है थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और पकड़े आरोपी को सिवान जेल भेज दिया गया तथा फरार आरोपी को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed