पंचदेवरी खेल महोत्सव: देवरिया को हरा सिवान की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

चन्द्रहाश कुमार शर्मा: ब्यूरो, गोपालगंज
पंचदेवरी(गोपालगंज)। पंचदेवरी खेल महोत्सव के फाईनल मुकाबले में आज सिवान व देवरिया की क्रिकेट टीम ने भाग अपना दांव आज़माया। जिसमें देवरिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 18 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज़ी करते हुए सिवान कि टीम 16.4 ओवर में 4 विकेट से जीत हासिल की। महोत्सव में आज के मुख्य अतिथि गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष मुकेश कुमार थे। मौके पर महोत्सव के संयोजक पंचदेवरी जिला पार्षद प्रतिनिधि सुधांशु कुमार पांडेय,राहुल सिंह रावत,अनिल सिंह कुशवाहा,गिरजेश राम,देवेश गिरि,बबलू तिवारी,अजीत तिवारी सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed