सीवान : बोलेरो की चपेट में आने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सिसवन (सिवान) : चैनपुर ओपी क्षेत्र के सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग पर मधवापुर चट्टी के समीप रविवार की शाम बोलेरो की चपेट में आने बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की। भीड़ ने सड़क पर आगजनी भी की। इसके कारण आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
मृत बच्चा मधवापुर गांव निवासी धर्मेंद्र तिवारी का पुत्र निशु तिवारी (8) था। जाम लगाने वाले लोग मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। ओपी प्रभारी के समझाने का कोई असर नहीं हुआ। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ इस दौरान नारेबाजी भी करते रहे। समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी रहा।
जाम में फंसे करीब आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। इनके चालकों के साथ बदसलूकी भी की गई।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed