सीवान : सांसद ने बिजली के समस्याओ को लेकर केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री से मुलाकात की
सीवान सांसद ओम प्रकाश यादव ने दिनांक 13.11.17 को केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र सीवान के विघुत सम्बंधित समस्यो पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का सपना 2019 से पहले प्रत्येक घर बिजली हो । इस पर ऊर्जा मंत्री के समक्ष अपनी बातो को रखें और संसदीय क्षेत्र सीवान की जर्जर तारो, ट्रासफार्मर,पोल बदलाव प्रक्रिया मे तेजी और मैनपावर की संख्या बढ़ाने पर अपनी विचारों को रखें। ताकि 2019 से पुर्व सीवान के प्रत्येक गांव-टोला मे एक-एक घर तक चौबीस घंटे बिजली मिल सकें। लगभग 70% सीवान के गांवों मे बिजली आ चूकी है । पूरानी जर्जर तारों और पूराने ट्रासफार्मर बदलने की प्रक्रिया प्रगति पर है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed