सीवान : 70 साल बाद सड़क बनने की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर
Y
सीवान
—————————————-
पचरुखी :– पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर से मल्लुपुर जाने वाली सड़क को पक्कीकरण देखने की आस आखिरकार अब पूरा हो जाएगी।मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मद से इस सड़क की निविदा तो हो चुकी थी।लेकिन ग्रामीणों की आस टूट चुकी थी।क्योंकि आजादी के 70 वर्ष बाद भी यहां के ग्रामीणों को एक अदद् सड़क का इंतजार ही रहा।आखिर
70 वर्ष कम नहीं होते हैं।
लेकिन जब सांसद पुत्र सह भाजयुमो कार्यसमिति के सदस्य हैप्पी यादव,भाजयुमो जिला महामंत्री त्रिलोकी सिंह पटेल और अनमोल मोती कंस्ट्रक्शन के मालिक सह संवेदक प्रकाश कुमार गांव में पहुंचे और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनने वाली सड़क का जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।लोगों में यह चर्चा होने लगी कि सड़क बन जाने से हमारी सारी परेशानी दूर हो जाएगी।हमारा गांव भी स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत की कतार में शामिल हो जाएगा।खुशी व्यक्त करने वालों में श्रीराम चौधरी,पंकज यादव,अजय यादव,सुग्रीव महतो,सनीष सिंह, जवाहर महतो,वासुदेव चौधरी,योगेन्द्र चौधरी,जितेंद्र चौधरी,कुंदेश्वर यादव सहित कई लोग शामिल थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed